- विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए फूल चंदन और मिठाई लेकर इंतजार में बैठे हैं दुकानदार
- G20 समिट हर भारतीय के लिए गौरव की बात है सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने की है खास तैयारी
- 50% के डिस्काउंट के साथ होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत
राकेश सोनी :- हमारे भारत की एक प्राचीन परंपरा रही है वसुदेव कुटुंबकम और अतिथि देवो भवः । यह भारत के संस्कृति का एक रूप है । मौजूदा समय में भारत G-20 का प्रतिनिधित्व कर रहा है और इसकी तैयारी में हर भारतीय लगा हुआ है। जैसा कि सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने जी-20 समिट में आए मेहमानों के लिए 50% का बंपर डिस्काउंट किया है। इसके साथ ही मेहमानों के स्वागत के लिए पारंपरिक तरीके से फूलों की माला चंदन का टीका और मुंह मीठा करने के लिए भारत की काजू कतली मिठाई रखी हुई है। अपने तैयारी में सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदार लग गए हैं बस इंतजार है तो मेहमानों का। जी हां जिस तरह से मार्केट के दुकानदारों ने पहले विदेश से मेहमानों के लिए जो बात कही थी उसके लिए वह पूरी तरह तैयार है। लेकिन क्योंकि सबमिट अभी मध्य क्रम में है ऐसे में अभी तक इस मार्केट में कोई उस तरह का मेहमान नहीं आया है, लेकिन दुकानदारों की इस तैयारी को देखकर इतना कहा जा सकता है कि अगर जो कोई विदेशी मेहमान इस मार्केट में आता है और दुकानदारों के डिस्काउंट के साथ उनके स्वागत के तरीकों को देखता है तो यहां से जाने के बाद वह न सिर्फ भारत की यादों को लेकर जाएगा, बल्कि मार्केट के लोगों की मेहमान नवाजी को भी उम्र वह भूल नहीं पाएगा.
+ There are no comments
Add yours