प्रदूषण के चादर मे लिपटी दिल्ली, सड़क पर चलने वालों को आँखों मे जलन औऱ सांस लेने मे हो रही है दिक्कत
दिल्ली मे ग्रेप 3 लागु, दिल्ली सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं कम हो रही है प्रदूषण का लेबल
आने वाला 15 दिन दिल्ली वालों के लिए बेहद कठिनाई वाला दिन
साउथ दिल्ली ..रिपोर्ट…राकेश सोनी
दिल्ली मे सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद दिन ब दिन पॉल्यूशन लेवल बढ़ता हीं जा रहा है। आज की हालात की बात करें तो पूरी दिल्ली प्रदूषण की चादर मे ढंकी हुई नजर आई। क्या सुबह क्या दोपहर क्या शाम औऱ क्या रात, हर समय दिल्ली मे प्रदूषण कोहरे की साये की तरह छाई रही। आसमान मे केवल पॉल्यूशन की चादरे हीं नजर आ रही है. सड़क पर चलने वालों को आँखों मे जलन औऱ सांस लेने मे दिक्कत हो रही है। दिल्ली सरकार अपने तरफ से प्रदूषण पर काबू पाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है. सड़कों पर पानी का छिड़काव रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कई तरह की पाबंदिया भी लगा रखी है, लेकिन प्रदूषण का लेवल कम होता नजर नहीं आ रहा है बल्कि दिन ब दिन बढ़ता हीं जा रहा है। आने वाला 15 दिन दिल्ली वालों के लिए बेहद अहम है कारण आने वाले पंद्रह दिनों मे पॉल्यूशन औऱ बढ़ने की संभावना है। पॉल्यूशन को लेकर दिल्ली मे खूब राजनीती भी हो रही है। विपक्षी पार्टियां रोजाना दिल्ली सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है तो वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री से लेकर उनके पार्टी के नेता अपनी सरकार की पीठ थपथपा रही औऱ सरकार द्वारा किये गए उपायों को गिनवा रही है। खैर ये तो राजनीती है चलती रहेगी लेकिन इसकी खामियाजा आख़िरकार दिल्ली वालें हीं भुगत रहे हैं.
+ There are no comments
Add yours