आर्मी के डॉक्टरों ने किया चमत्कार,70 पर्सेंट फैक्चर हुई लड़की अपने पैरों पर फिर से खड़ा

Spread the love

यह कहावत तो आपने सुनी तो होगी की जाको राखे साइयां उसे मार सके ना कोई, जी हां यह कहावत को दिल्ली के आर्मी बेस हॉस्पिटल के डाक्टरों ने सच साबित करके दिखाई है, आर्मी के डॉक्टरों ने एक बार फिर ऐसा चमत्कार किया कि हर कोई हैरान है उन्होने एक 21 वर्षीय फैशन डिजाइनर छात्रा को फिर से नई जिंदगी दी है उसे अपने पैरों पर फिर से खड़ा कर दिया है जी हां बात कर रहे हैं एक ऐसी 21 वर्षीय फैशन डिजाइनर छात्रा की जो कि अपनी बाथरूम की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गई थी जिस कारण उसके पूरी बॉडी के अंदर 70% फैक्चर हो गया था,और उसका पूरा फेस की हड्डियां भी टूट गई थी जिस कारण वह ना तो जी सकती थी और ना ही मर सकती थी लेकिन कहते हैं ना कि डॉक्टर अगर भगवान नहीं तो वह भगवान से कम भी नहीं उन्होंने 21 वर्षीय छात्रा को सिर्फ डेढ़ महीने के अंदर पूरी तरह दुरुस्त कर दिया और लड़की के एक-एक बॉडी पार्ट में डॉक्टरों ने तकनीकी की मदद से कार्य किया और उसके फेस जोकि पूरी तरह डैमेज हो चुका था उसको जोड़ कर लड़की को एक नई जिंदगी।

आपको बता दें कि लड़की के पिता आर्मी के अंदर कर्नल है और वह देश सेवा में कार्य कर रहे हैं लड़की देर शाम को अपने बाथरूम की बालकनी से फिसल कर दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरी जिस कारण उसकी पूरी बॉडी के अंदर लगभग 41 से ज्यादा फैक्चर आ गया था और उसे डॉक्टर ने पुष्टि करते हुए फैमिली को बताया कि पूरी बॉडी के अंदर लगभग 70% फैक्चर हुआ है और लड़की की हालत क्रिटिकल है लेकिन डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और पूरी लगन के साथ लड़की का इलाज किया और उसका नतीजा यह है कि लड़की आज पूरी तरीके से दुरुस्त है और वह अपने कार्य भी खुद से कर लेती है वही लड़की की माताजी ने बताया कि जब लड़की बालकनी से गिरी तो हॉस्पिटल के अंदर बहुत बुरी हालत में थी लेकिन डॉक्टर ने हमारा हौसला बढ़ाते हुए लड़की का इलाज किया और भगवान की कृपा और डॉक्टरों का चमत्कार ही है कि आज हमारी इकलौती लड़की हमारे साथ जीवित है।

परिवार के लोगों ने कहा हम भगवान के साथ-साथ आर्मी बेस हॉस्पिटल के डॉक्टर का भी शुक्रिया करते हैं और सदा हम उनके रणी रहेंगे कि उन्होंने नामुमकिन कार्य को मुमकिन कर दिया और सिर्फ डेढ़ महीने के अंदर हमारी लड़की को जिंदगी वापस दे दी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours