सावन के महीने में दिल्ली में आने वाले कांवड़ियों की वजह से दिल्ली का मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर जबरदस्त जाम की स्थिति बनी हुई है । दरअसल महिपालपुर के शिव मूर्ति मंदिर में कांवरिया पूजा करने के लिए आते हैं । हर साल की तरह कावड़ियों के लिए राजमार्ग 48 का सर्विस लेन कावड़ियों के लिए बैरिकेड कर दिया जाता है । जिसके कारण राजमार्ग 48 पर काफी लंबा जाम लग गया है । जाम की स्थिति दिल्ली और गुड़गांव दोनों के तरफ है दिल्ली में एयरपोर्ट के तरफ जाने वाले सभी रास्ते इस जाम के कारण इफेक्टेड है। NH 48 पर एक तरफ सावन में कांवड़ियों के लिए सर्विस लेन को बंद कर दिया जाता है ,वहीं दूसरी तरफ यहां फ्लाईओवर का काम चल रहा है जिसके चलते ट्रैफिक और शुरू हो जा रही है । कुल मिलाकर सावन के महीने में कांवरियों को लेकर nh-48 पर जाम की समस्या अभी आगे के दिनों में भी देखने को मिलेगी।
+ There are no comments
Add yours