मॉनसून शुरू होते हीं सब्जियों के दाम आसमान छूने को तैयार

Spread the love

मॉनसून की शुरुआत होते हीं सब्जियों के दाम आसमान छूने को तैयार है । पहले टमाटर के भाव ने किचेन से कम होना शुरु हुआ तो अब बाकि सब्जियां भी किचेन से गायब होने को तैयार है। जो सब्जी आज से 15 दिन पहले 20 रूपये किलो से 50 60 रूपये किलो तक मिलती थी वो आज 100 से 150 रूपये किलो तक पहुँच गयी है. आज के डेट मे टमाटर 140 से 150, गोभी 100, पत्ता गोभी 100, अदरक 300 से 400 धनिया पत्ता 300 से 400 तोरी 80 से 100 कद्दू 50 से 60 बरुक़ली 400 बैगन 80 से 100 कटहल 60 अरवी 100 रूपये किलो बीक रही है यानी हर सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं।जिसका नतीजा है कि लोग जहां किलो भर सब्जियां खरीदते थे अब पाव भर लेकर किचेन की शोभा बढ़ा रहे हैं।

वसंतकुंज के सप्ताहिक बाजार । आमतौर पर माना जाता है कि सप्ताहिक बाजार मे सब्जियां सस्ती मिलती है इसलिये लोग पुरे सप्ताह भर की सब्जी खरीदकर रख लेते हैं। लेकिन आज इस सप्ताहिक बाजार मे भी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं।जिससे ग्राहक मार्केट मे तो घूम रहे हैं लेकिन भाव सुनकर सब्जी नहीं ले पा रहे हैं औऱ अगर ले भी रहे हैं तो किलो की जगह पाव भर. महंगाई से केवल ग्राहक हीं नहीं परेशान हैं बल्कि दुकानदार भी परेशान हैं कारण पहले उनकी सब्जियां ज्यादा बिकती थी जिससे उनकी आमदनी अच्छी खासी होती थीं अब वहीं सब्जियां कम बीक रही है तो उनकी आमदनी भी कम हो गयी है ।

दिल्ली से राकेश सोनी शब्द मीडिया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours