केन्द्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की आज रामलीला मैदान मे महारैली है. आम आदमी पार्टी ने पहले हीं कह दिया था कि इस महारैली मे लाखों लोग आएंगे. जिसके लिए आम आदमी पार्टी के नेता मंत्री डोर टू डोर जाकर लोगों को महारैली मे आने का न्योता दिये थे. सभी विधायकों सभी पार्षदों को पार्टी के तरफ से निर्देश था कि अपने अपने इलाकों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस रैली मे लेकर आएं. जिसकी तस्वीर आज देखने को मिली. महरौली विधायक नरेश यादव भी अपने इलाके से सैकड़ो लोगों को बस मे भरकर रैली मे लें जा रहे हैं. जिसमे बड़ी संख्या महिलाओं की दिखी. विधायक नरेश यादव ने बताया कि अभी तक उनके विधानसभा से बीस बसें रैली के लिए निकल चुकि है औऱ बड़ी संख्या मे लोग अभी जाने के लिए इतनी तेज धुप मे खड़े हैं. उन्होंने बताया कि जितने लोग जाना इस रैली मे जाना चाहते हैं उतनी बसें नहीं है, बसें कम पर गयी है हम औऱ बसों का इंतजाम कर रहे हैं औऱ सभी लोगों को इस रैली मे लेकर जायेंगे. लोग भी इस रैली मे जाने के लिए काफी उत्सुक दिखे औऱ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. विधायक नरेश यादव ने कहा कि जीस तरह केन्द्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट को आदेश को धत्ता बुलाते हुए अध्यादेश लायी वो कहीं से भी एक चुनी हुई सरकार के लिए ठीक नहीं है. आज इस महारैली के माध्यम से केन्द्र सरकार को हम मजबूर करेंगे औऱ इस अध्यादेश को वापस लेने पर मजबूर करेंगे.
अब देखना होगा कि आप कि इस महारैली के बाद क्या माहौल बनता है.
+ There are no comments
Add yours