रिपोर्ट….राकेश सोनी: दिल्ली मे चोरी की वारदात कम होने का नाम हीं नहीं ले रहा है. वो चाहे क्लस्टर का इलाका हो या पॉश इलाका कोई भी इलाका चोरी के वारदात से अछूता नहीं है. ताज़ा मामला वसंतकुंज के कावेरी अपार्टमेंट का है. यहां दिन दहारे चार फ्लैटों मे लाखो की चोरी हुई है. चोरों ने दिन दहारे फ्लैट के ताले को तोड़कर घर मे घुसे औऱ चोरी के वारदात को अंजाम दिया जब फ्लैट मे कोई नहीं था सभी अपने अपने काम पर घरों मे ताला बन्द कर गए थे उसी बिच चोरों ने खाली घर को अपना निशाना बनाया औऱ घर से बड़ी संख्या मे सोने के गहने औऱ आलमारी मे रखा कैश लेकर चलते बने. दिन दहारे चोरी के वारदात के कारण यहां सोसायटी मे रहने वाले लोग काफी दहशत मे हैं औऱ सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. रेसिडेंसो ने स्थानीय RWA पर भी सवाल उठाये कि RWA के लापरवाही के कारण सुरक्षा तंत्र कमजोर हुआ है. यहां सोसायटी मे सीसीटीवी तो लगे हुए हैं लेकिन कोई भी सीसीटीवी काम नहीं करता है. हालांकि सोसायटी के मेंटेनन्स के नाम पर हर रेसिडेंस से RWA पैसा लेती है. घटना के बाद फिलहाल अब पुलिस मामला दर्ज कर जाँच मे जुटी हुई है।
+ There are no comments
Add yours