कार का स्टंट करके वीडियो डालना पड़ा महंगा

Spread the love

दिल्ली के सड़कों पर खतरनाक तरीके से स्टैंटबाजी कर बनाते थे वीडियो

सोशल मीडिया पर कार का स्टंट करके वीडियो डालना पड़ा महंगा । कभी कार के ऊपर बैठकर स्टंटबाजी करना तो कभी हाथों में पिस्टल लहरा कर वीडियो बनाना और तो और दिल्ली के व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए स्टंट करना यह सभी युट्यूबर को पड़ा महंगा। जो वीडियो आप देख रहे हैं यह सारा सोशल मीडिया पर उत्कर्ष सोलंकी के नाम का अकाउंट है । जिसके वीडियो देखने वाले हजारों की संख्या में है। यूट्यूब फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह यूट्यूबबार कार पर स्टंट करता हुआ वीडियो बनाकर डालता था। ना तो इसे पुलिस का खौफ था ना हीं ट्रैफिक नियमों की परवाह । हैरानी की बात यह है की यह सारी स्टंट बाजी देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर होता था।

https://youtube.com/shorts/YbSpuYyVIcI?feature=share

दिल्ली में रात के बाद यह युट्यूबर अलग अलग गाड़ियों को अवैध तरीके से अपग्रेड करके दिल्ली की सड़कों पर निकलता था और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था। सोशल मीडिया पर इसके हजारों चाहने वाले हैं लेकिन इस युटयुबर की हालत तब बिगड़ गई जब छतरपुर एनक्लेव इलाके में दिल्ली पुलिस की टीम ने इसे रोका। मैदान गढ़ी थाने की पेट्रोलिंग टीम छतरपुर एनक्लेव इलाके में घूम रही थी तभी उसे 2 कार सस्पिसियस कंडीशन में दिखी,उसके बाद थाने की टीम ने जब पूछताछ की तो गाड़ी की और यूट्यूबआर की सच्चाई खुलकर सामने आ गई। जी हां जो 2 कार अभी आप देख रहे हैं जेड ब्लैक कलर की एक बीएमडब्ल्यू कार है तो दूसरी स्विफ्ट कार है. जैसा कि यह वीडियो में दीख रहा है। पीले कलर की कार अपनी करतूत को छुपाने के लिए यूट्यूब में इसका सारा रंग ऐसे बदला है मानो किसी को पता भी ना चले कि सोशल मीडिया पर अवैध स्टंट करने वाला या वही कार है, लेकिन पुलिस की छानबीन में यह सामने आया की दोनों ही कार में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की परवाह न करते हुए कई तरह की तब्दीलिया की गई है.गाड़ी के नंबर प्लेट को लेकर के भी चालबाजी करने की कोशिश की गई है। एक तरफ स्विफ्ट कार में पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगा है तो वही बीएमडब्ल्यू कार में नंबर ऐसे लिखा गया है कि जब तक कोई गौर से ना पढे तो यह पढ़ने में भी नहीं आएगा। बीएमडब्ल्यू कार जो कि डीजल मॉडल है यह 10 साल से ज्यादा पुरानी कार है औऱ इसके शीशे भी ब्लैक है। यानी दिल्ली में यह कार चलाना बिल्कुल भी एलाऊ नहीं है । तमाम छानबीन के बाद दिल्ली पुलिस ने इन दोनों कार को जब्त करके मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस की नाकामी कई जगह देखने को मिल रही है । एक तरफ कई महीने से यह यूट्यूबर दिल्ली की सड़कों पर स्टंट करके वीडियो डाल रहा था, लेकिन पुलिस को इसे पकड़ने में काफी वक्त लग गया । वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो में यूट्यूबआर हाथों में बंदूक लेकर लहरा रहा है लेकिन पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में बंदूक को लेकर किसी तरह के धारा नहीं लगाई गई है । ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए बिना पूछताछ के इस गन को टॉय गन डिक्लियर कर दिया है ।

https://youtube.com/shorts/bq-pE1KipiY?feature=share

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours