JNU हेट स्लोगन के खिलाफ हिन्दू रक्षा दल ने JNU के गेट औऱ दीवालों पर लिखा स्लोगन

Spread the love

जेएनयू के अंदर क्लास रूम के दीवारों पर हेट स्लोगन का विवाद अब बढ़ने लगा है । हिंदू रक्षा दल के लोगों ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बोर्ड के ऊपर कई सारे हेट स्लोगन लिखे हैं,जिसमें कहा गया है “कम्युनिस्टों भारत छोड़ो” “जिहादियों भारत छोड़ो” । “कम्युनिस्ट ISIS ” 30 नवंबर को जेएनयू कैंपस में स्कूल ऑफ लैंग्वेज के दीवारों पर कई हेट स्लोगन लिखे गए थे। जिसके बाद से हैं जेएनयू में एक नए विवाद की शुरुआत हो गई थी। इस पूरे मामले में जेएनयू प्रशासन के तरफ से जांच के आदेश भी दिए गए है लेकिन अभी उस विवाद पर जांच भी चल रही है। इतने में 3 दिसंबर को दोपहर के वक्त हिंदू रक्षा दल के लोग जेएनयू के गेट के बाहर आ गए और जेएनयू के बोर्ड और गेट के आसपास कई सारे हेट स्लोगन लिखने लगे। हमने हिंदू रक्षा दल के लोगों से बात की तो उन्होंने आरोप लगाया कि जेएनयू के क्लास के बाहर दीवारों पर जो हिंदू धर्म विरोधी स्लोगन लिखे गए हैं वह कम्युनिस्टों द्वारा लिखा गया है,जिसके विरोध में हिंदू रक्षा दल के लोग कम्युनिस्टों के भारत छोड़ो जैसे बातों को लिख रहे हैं। इन लोगों ने जे एन यु गेट के बाहर नारेबाजी भी की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours