किशकिंधा हनुमान जी के जन्मस्थली पर भव्य मन्दिर के लिए निकली रथ यात्रा

Spread the love

साउथ दिल्ली ( रिपोर्ट… राकेश सोनी ) भगवान हनुमान जी की जन्म स्थली किशकिंधा कर्नाटका से 2020 मे निकली रथ यात्रा अब दिल्ली के विभिन्न हिस्सों मे जा रही है। जिसे जगह जगह लोग स्वागत कर रहे हैं । अरुणा आसफ अली रोड पर प्राचीन शिव मन्दिर के पुजारी पंडित बनकतेश्वर झा ने भी विधि विधान से इस रथ का पूजा पाठ किया औऱ स्वागत किया। वहीं वसंतकुंज मे स्थानीय पार्षद जगमोहन महलावत ने स्वागत किया।

भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्त भगवान हनुमान की जन्म स्थली किशकिंधा कर्नाटका मे है। अब जब भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या मे उनका भव्य मन्दिर बन रहा है तो उनके सबसे बड़े भक्त भगवान हनुमान जी के जन्म स्थली पर उनका भव्य मन्दिर बनाने एवं विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा लगाने की मांग शुरू हो गयी है। जिसके लिए किशकिंधा कर्नाटका से सन 2020 मे एक ट्रक पर रथ का आकार देकर रथ यात्रा निकली है जो क़ाश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जाएगी । ये यात्रा 29 राज्यों 600 जिले औऱ लगभग दो लाख किलोमीटर की यात्रा 12 सालों यानी 2032 मे पूरा करेगी. किशकिंधा मे भव्य मन्दिर के साथ साथ हनुमान जी की 705 फिट ऊँची जो विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर गोविंदानंद सरस्वती के नेतृत्व मे ये रथ यात्रा निकली है।

ये रथ यात्रा विभिन्न पर्देशों से भर्मण करते हुए 4 अगस्त को दिल्ली पहुंची थी जो 30 सितंबर तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों औऱ विभिन्न मंदिरो मे जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान मे जुड़े औऱ मन्दिर निर्माण मे सहभागी बने।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours