Argentina vs France (20) FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को अर्जेंटीना गत चैंपियन फ्रांस को हराकर तीसरी बार विश्व चैंपियन बन गया है। कतर में खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल रहा, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे डिएगो माराडोना (1986) के. बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा। अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींच दिया।
अतिरिक्त समय में मेसी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एम्बापे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींच दिया। शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा, जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउ आमेनी गोल करने से चूक गए। अर्जेंटीना ने रविवार को फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप का अपना तीसरा खिताब जीता। इस सूची में पांच विश्व कप खिताब के साथ ब्राजील पहले स्थान पर है।
+ There are no comments
Add yours