रोहिणी स्थित डीपीएस स्कूल की मान्यता रद्द करने के बाद स्कूल के समर्थन में उतरे अभिभावको

Spread the love

मनमाने फीस वसूलने और अपने अड़ियल रवैए से लगातार सुर्खियों में रहने वाले प्राइवेट स्कूल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। और इस बार सुर्खियां बटोर रहा है दिल्ली के रोहिणी स्थित डीपीएस स्कूल। दरअसल बीते दिनों शिक्षा निदेशालय ने रोहिणी सेक्टर 24 स्थित डीपीएस की मान्यता रद्द करने को लेकर एक नोटिस जारी किया था । हालांकि शिक्षा निदेशक के इस फैसले से ज्यादातर अभिभावक खुश दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसके इतर बीते दिनों कुछ अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ नहीं बल्कि स्कूल समर्थन में खड़े हुए थे । कुछ अभिभावकों के इसी रुख को देखते हुए बुधवार को एक बार फिर से अभिभावकों ने अपनी एकजुटता को दिखाते हुए सिग्नेचर अभियान चलाया, और पिछले दिनों कुछ अभिभावकों के प्रदर्शन को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा कुछ अभिभावकों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां अभिभावक एकत्र हुए और इस अभियान में अपनी भागीदारी दिखाई। अभिभावकों ने साफ तौर पर कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द होने के बाद अब स्कूल कुछ अभिभावकों को खड़ा करके यह दिखाना चाहता है कि अभिभावक स्कूल के साथ है, जबकि ऐसा नहीं है. हालांकि अभिभावकों ने अपने बच्चों के भविष्य की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन को अपने तेवर बदलने चाहिए और नियमों को ध्यान में रखते हुए ही फीस वसूलनी चाहिए । अभिभावकों ने साफतौर पर कहा कि वह सच के साथ है, और वो भी चाहते हैं कि स्कूल अपने मनमाने और अड़ियल रवैए को बदले ताकि स्कूल आगे लगातार चल सके।

स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावकों ने एकजुट होकर के एक शिकायत दी थी. अभिभावकों के विरोध के बावजूद भी नियमों को ताक पर रखकर स्कूल की फीस बढ़ा दी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए इस स्कूल को ही बंद करने का फरमान दे दिया गया था ।हालांकि इस फरमान के बाद बच्चों के भविष्य को चिंता करते हुए बीते दिनों कुछ अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय के फैसले के खिलाफ स्कूल का समर्थन किया था । इसी के जवाब में बुधवार को बड़ी संख्या में यहां फिर से अभिभावक एकजुट हुए और बच्चों के भविष्य पर अपनी चिंता व्यक्त कर फैसले का समर्थन करते हुए स्कूल प्रशासन से नियमों की पालना करने की मांग की ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours